मां के नाम जमीन,मां को घर ले जाने विवाद सामने आया, जिंदा जलने के बाद अपनी सांसे नहीं बचा पाया!
माँ को लेकर भाइयों में बड़ा विवाद सामने आया.. भाइयों ने मिलकर एक भाई को जिंदा जलाने का प्रयास किया.. इलाज के दौरान भाई बाबूलाल की दर्दनाक मौत……
दमोह : मां को घर ले जाने की विवाद को लेकर भाइयों में आपस में विवाद हुआ और कुछ भाइयों ने मिलकर एक भाई को जिंदा जलाने का प्रयास किया। वही उस भाई ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मां को ले जाने का विवाद इसलिए था क्योंकि पहले आरोपियों के पास माँ थी और उन्हीं के पास उस जमीन का हक भी था। जिस पर वो खेती करते थे। वही मां को घर से बाहर निकाले जाने के बाद जब पीड़ित बेटे ने मां को अपना लिया और उसकी सेवा करने लगा तो मां के नाम की जमीन पर भी पीड़ित बेटा खेती करने लगा और विवाद का यही कारण था, कि वह लोग मां को अपने घर ले जाना चाहते थे। जिससे उनके पास खेती करने का हक भी मिल सके, लेकिन आरोपी बेटों ने पीड़ित बेटे के साथ जो किया वह दिल दहला देने वाला है और पीड़ित बेटे ने इस विवाद में अपनी जान भी गंवा दी।
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह जिले के रनेह थाना अंतर्गत धान पिपरिया से एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमे बाबूलाल अठया को उसके ही सगे भाइयों ने और भतीजे ने जिंदा जलाने का प्रयास किया।
पीड़ित बाबूलाल में बताया कि उसकी मां उसके साथ रहती हैं, और दूसरे भाई मां को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। लेकिन माँ बाबूलाल के ही साथ रहना चाहती है। जिस बात पर उसके सगे भाई कैलाश, भैया लाल, राजेश और भतीजे संजू ने मिलकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। घटना करीब सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद बाबूलाल को इलाज के लिए दमोह के जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित के बेटे ने बताया कि मां को ले जाने के का विवाद महज इसलिए था क्योंकि पहले उनकी दादी आरोपी गणों के पास ही रहती थी। लेकिन एक दिन विवाद के बाद उन्होंने दादी के साथ मारपीट की। जिसके बाद उनके पिता दादी को लेकर घर आ गए। तब से दादी उनके पास रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर उनके चाचा वगैरह उनकी दादी को ले जाना चाहते थे, क्योंकि दादी के नाम से जमीन थी जिसे वह हथियाना चाहते थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें उनके पिता को जिंदा जला दिया गया।
दोपहर में हो गई पीड़ित की दर्दनाक मौत
मां को ले जाने एवं जमीन पर खेती करने के विवाद के बाद पीड़ित बाबूलाल को जलाए जाने के बाद जहां जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था। वहीं दोपहर में बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी भेजी है। वही पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा साक्ष्यों के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक दमोह डीआर तेनिवर का कहना है कि घटना सामने आई है। जिसमें मां को ले जाने की विवाद एवं मां के नाम जमीन के विवाद को लेकर यह घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित बाबूलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस की जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।