गोवंश हत्या के आरोपी थे फरार, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, कुछ अभी भी फरार!
दमोह : हिण्डोरिया पुलिस के द्वारा गौवंश हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के मुताबिक हिण्डोरिया में स्थित इुबलिया हार के नाले में और शासकीय हाईस्कूल हिण्डोरिया के कुएं में अलग-अलग जगह पर मवेशियों के सिर कटे हुए व शरीर का अन्य भाग क्षत विक्षत अवस्था में मिले थे। जिनको लेकर शहर में असामान्य स्थिति निर्मित हो गई थी। इसी के चलते पुलिस डीआर तेनीवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह द्वारा उक्त घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी हिण्डोरिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी हिण्डोरिया एवं उनकी टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास और मेहनत करते हुए मुखबिर की सूचना पद दबिश देते हुए दोनों घटनाओं से संबंधित आरोपियों सोहिल अत्तर, बटटू उर्फ अरमान खान, मोन्टी उर्फ दाउद खान, आजाद खान, भूरे उर्फ मुस्तकीम खान, बंटी उर्फ आसिफ खान, आमिर रंगरेज, बाबू उर्फ इरफान, महमूद खान सभी निवासी वार्ड 08 पठानी मुहल्ला हिण्डोरिया को बांदकपुर रोड़ एवं कस्बा हिण्डोरिया से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया। घटना में शामिल रहे कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
उक्त अपराधों में शीघ्रता पूर्वक पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी हिण्डोरिया, विवेचक निरीक्षक संधीर चौधरी एवं उनकी टीम के सदस्य सउनि. अकरम खान, आर. 158 अभिषेक चोबे, आर. 524 गब्बर सिंह राजपूत, आर. 648 बाबू सिंह, आर. 657 गणेश गौतम, आर. 833 महेन्द्र, म.आर. 331 पार्वती का विशेष योगदान रहा।