न्यायालयीन कार्य से जुड़े सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया!
दमोह : राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार को दमोह न्याय पालिका में 18 से 44 वर्ष आयु एवं 45 से ऊपर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके परिवार व प्रियजनों के लिए कोविड 19 टीकाकरण का शिविर आयोजित किया गया।
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि आज शिविर में 135 हितग्राहियों को टीकाकृत किया गया। इससे पहले भी न्यायपालिका में दो बार शिविर का आयोजन हो चुका हैं। जिसमे 45 से ऊपर के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय डोज़ लगाया गया था। जिसमे प्रथम राउंड में लगभग 280 एवं द्वितीय राउंड में लगभग 250 हितग्राहियों को टीकाकृत किया गया था। पूर्व की तरह ही आज भी न्याय पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा।