कमला नेहरू एवं डिग्री कॉलेज में हो रहा कोविड टीकाकरण!
दमोह : जिले में लगातार कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है। यही कारण है कि अब एक स्थान नहीं बल्कि अनेक स्थानों पर आवश्यकता के लिहाज से टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे दमोह जिले के लोगों को लाभ मिल रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कलेक्टर के निर्देशन में कार्य करते हुए इस कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्णता की ओर ले जाने का काम कर रही है। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी का उल्लेखनीय योगदान है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेलाताल स्वछता समिति एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से वृद्ध जन एवं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कमला नेहरू कॉलेज एवं ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव पी जी (डिग्री) कॉलेज में कोविड 19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया जहां पर परीक्षा की कॉपी जमा करने आने वाले छात्र एवं छात्राएं टीकाकरण करवा रहे है। साथ ही साथ MLB स्कूल में भी कोविड 19 टीकाकरण चल रहा है। 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति तीनो जगह पर पहुंचकर कोविड 19 टीकाकरण करवा सकते हैं। Covaxin के सेकंड डोज़ हेतु जिला प्रक्षिक्षण केंद्र बीड़ी कॉलोनी जटाशंकर में जाकर टीका लगवाया जा सकता है।