दमोह के लोगों के लिए कैलाश खेर ने भेजी मदद, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए दान!
कैलाश खेर फाउंडेशन की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री के जन्म दिवस पर10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेंट किये गये, सांसद प्रतिनिधियों ने आभार जताया
दमोह : दमोह में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटैल का 62 वां जन्मदिवस वृद्धजनों एवं गरीबों के बीच मनाया गया। इस दौरान कैलाश खेर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनुज दुबे के द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना की रोकथाम हेतु सांसद निवास पर राजकुमार सिंह को सौंपे गये।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी ने कहा 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्शन कैलाश खेर फाउंडेशन द्वारा श्री दुबे लेकर आए हैं, हम उनका वंदन अभिनंदन करते हैं, केंद्र सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, जिन्होंने इस बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है, साथ ही दमोह का नाम रोशन किया है आज उनके जन्मदिन पर फाउंडेशन द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्शन भेजे गए हैं, इन ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्शन की जहां भी जरूरत होगी वहां दिए जाएंगे।
उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल के जन्मदिन पर उनका वंदन-अभिनंदन करते हैं, दीर्घायु सतायु की कामना की। उन्होंने बताया आज विभिन्न कार्यक्रम दमोह में भी हुए हैं, आज प्रातः 8:30 बजे से लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ है, दीनदयाल रसोई और वृद्ध आश्रम में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी, शाम को हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्य संगीत में सुंदरकांड का आयोजन केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल की दीर्घायु- शतायु के लिए भगवान के चरणो में सुंदरकांड का आयोजन किया गया है।
सासंद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने कहा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कैलाश खेर फाउंडेशन ने 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन दिए हैं, मंत्री जी की तरफ से इस फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही आज सुबह सेंट्रल स्कूल एवं जरारूधाम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया, आज 61 वृक्ष रोपे गये हैं, वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा है, शाम को भी हम लोगों ने हनुमानगढ़ी में सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा हुआ है, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल को बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
श्री बजाज ने कहा कैलाश खेर फाउंडेशन की तरफ से केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर डोनेट किये जा रहे हैं, जो सांसद कार्यालय में दिये गये हैं, यह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जहां भी उचित होगें भेजे जायेगें।
मनुज दुबे ने कहा यह ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन बाम्बे से आये हुये है, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने दमोह क्षेत्र में अपना ऐसा प्रभाव जमाया है, कि बाम्बे के लोगो को लगा दमोह में कुछ गिफ्ट किया जाये और ऐसे लोगो की सहायता की जाये । अभी दमोह में आक्सीजन की कमी हो गई थी तो मंत्री जी के निर्देशन में कैलाश खेर ने आक्सीजन कंस्ट्रेशन भेजे है, जो गरीबो के लिए काम आयेगें, जिस क्षेत्र में कमी होगी उस क्षेत्र में मंत्री जी के निर्देशानुसार भेजे जायेगें, यह मंत्री जी का बहुत बड़ा प्रयास हैं, जिससे दमोह की जनता को लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, नरेन्द्र बजाज, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित विद्यासागर पाण्डे, अनुपम सोनी, सतीश नायक, संजय राय, राजकुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्तागण मौजूद थे।