रोटरी क्लब ने संजय जैन को नया अध्यक्ष बनाया, दमोह में सेवा के लिए जिन्होंने नया मुकाम बनाया!
रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष बने इस संजय जैन अरिहंत
दमोह । रोटरी क्लब दमोह के नए अध्यक्ष के रूप में संजय जैन अरिहंत ट्रेडर्स को मनोनीत किया गया है। मालूम हो कि लगातार ही रोटरी क्लब के द्वारा कोरोना काल के दौरान मानव सेवा का बड़ा काम करने वाले अरिहंत ट्रेडर्स के संचालक संजय जैन को इस बार सेवाभावी कार्य के लिए जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में जिला खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार के द्वारा भी जिले के लोगों के लिए सेवाभावी बड़े कार्य किए गए हैं।

वही एक बार फिर अब नई टीम के द्वारा रोटरी क्लब के माध्यम से नवीन कार्य किए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संजय जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आयोजन के अवसर पर दमोह के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ विवर्त लाल की विशेष मौजूदगी रही। आयोजन में जहां वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संबोधन देकर दमोह और रोटरी क्लब के द्वारा किए गए सेवाभावी कार्यों की तारीफ की गई, तो वहीं आगामी दिनों में और भी अच्छे कार्य किए जाने की आशा भी जताई गई।
