वन परिक्षेत्र कार्यालय मड़ियादो बफ़र भवन का लोकार्पण सम्पन्न!
दमोह : पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र कार्यालय के नवनिर्मित भवन का आज लोकार्पण किया गया। क्षेत्र सञ्चालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी द्वय ने फीता काटकर भवन में प्रवेश किया। डिप्टी डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व जरांडे ईश्वर रामहरि और अधीक्षक केन घड़ियाल श्रीमती हरमन बोपाराय भी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। लोकार्पण कार्यक्रम के विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पँहुचे अधिकारियों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी हृदेस हरि भार्गव के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र के अमले में श्री बी एस कोल, सीपी प्यासी, रामचन्द्र गौतम, जितेंद्र पटेल, राममिलन अहिरवार, कुलदीप तिवारी, ऋषि पटेरिया सहित सभी वनकर्मी मौजूद रहे।