दीदी को करता था परेशान, इसलिए ले ली जीजा की जान!
सीआरपी में पदस्थ जवान साले ने की थी अपने जीजा की हत्या, बहन को परेशान करने के चलते भाई था विचलित बहाने से जीजा का कुचल दिया सिर, पुलिस ने घोषित किया था 10000 का इनाम तीन आरोपी गिरफ्तार अंधे हत्याकांड का खुलासा….
दमोह : दमोह पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। हटा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया हटा रोड पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश कि जहां पहचान की गई। वही उसके हत्यारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं मृतक का साला है और वह सीआरपीएफ में पदस्थ भी है पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला
जिले के हटा थाना अंतर्गत आने वाले हटा जमुनिया मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी पहचान पंचम अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी लुहारी के रूप में हुई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले पर आरोपी की पतासाजी और पहचान बताने पर ₹10000 का इनाम भी रखा था। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड में मृतक का साला भरत अहिरवार ही हत्यार निकला। भरत अहिरवार सीआरपीएफ में ग्वालियर में पदस्थ है। जिसने जीजा द्वारा अपनी बहन को परेशान किए जाने के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। भरत के अलावा उसके सहयोगी नरेंद्र अहिरवार एवं संदीप पाली को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
एक और हत्याकांड में शिक्षक निकला था आरोपी
इस संदिग्ध हत्याकांड में जहां साले ने अपने जीजा की हत्या महज जीजा द्वारा बहन को परेशान करने के लिए की थी। आरोपी ग्वालियर सीआरपीएफ में नौकरी भी करता है। बीते दिनों एक हत्याकांड के खुलासे में एक प्राइमरी स्कूल का शिक्षक हत्या का आरोपी बना था। वही अब एक सीआरपीएफ का आरक्षक हत्या का आरोपी होने का खुलासा हुआ है पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए साइबर सेल टीम की भी तारीफ की। साथ ही हटा थाना टीआई एचआर पांडे की भी प्रशंसा की है।