स्कूल में बना यह कुआं हादसों को बुला रहा है ?
दमोह : जिला मुख्यालय से सागर मार्ग पर हिरदेपुर ग्राम के स्कूल परिसर में बना एक कुआं हादसों को आमंत्रण दे रहा है। यह कुआं यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों के लिए काल साबित हो सकता है। पहले भी यह कुंआ धसक चुका है। वही एक बार फिर अब बारिश के दौर में यह कुआं लबालब भर चुका है। वही शासन के निर्देश पर कक्षाओं को शुरू करने के चलते यहां कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं भी शुरू हो गई है। ऐसी में यह कुआं किसी बड़े हादसे को निमंत्रित कर सकता है। इस ओर ध्यान देना लाजमी है। मालूम हो कि इस कुएं के पास थी पानी सप्लाई का बड़ा टैंक बना हुआ है। यह टंकी ओवरहेड टैंक की है, और इसी के बाजू से यह कुआं जो बिना बाउंड्री का थकने वाला हुआ है। वह कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। ऐसे हालात में जब स्कूल प्रशासन या स्थानीय पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, तो जिला प्रशासन को तथा जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे कभी किसी बड़े हादसे को आने के पहले ही रोका जा सके।