कृष्ण भक्ति का रंग विदेशियों में भी नजर आया, एस्कॉन से आए भक्तों ने पटेरा में सभी को नचाया!
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना अमृत केंद्र के सदस्यों द्वारा राधे कृष्णा की घूम कुंडलपुर और पटेरा की गलियों में….
विदेशी भक्तों का संकीर्तन रहा आकर्षण…..
आकिब खान हटा : जिले के पटेरा में विदेशी कृष्ण भक्तो ने पटेरा और कुंडलपुर में रामकृष्ण संगीतमय धुन के साथ मंदिर मंदिर गली गली में भक्त जो रसिया से पधारे व संस्था केंद्र के सदस्यों द्वारा जन जागरण के उद्देश्य से फेरी का आयोजन किया गया। जो पटेरा और कुंडलपुर में श्रद्धालु भक्तों की आस्था का केंद्र नजर आया। गले में तुलसी की माला धारण कर भारतीय गणवेश में ढोल-मजीरे की धुन पर थिरक रहे विदेशी भक्त लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
पटेरा मैं धार्मिक स्थल और गली गली में केंद्र के सदस्यों द्वारा वाद्य यन्त्र के साथ संगीतमय धुन में रामकृष्ण भक्ति के गायन को लोगों के साथ सांझा किया साथ ही संस्था के सदस्य कुंडलपुर पहुंचने पर दीपक गर्ग के यहां बिटिया के जन्म उत्सव पर सभी सदस्यों ने मधुर संगीत के साथ बिटिया के जन्मदिन का केक संगीतमय राम कृष्ण भक्ति के साथ काटा। साथ ही संस्था सदस्य द्वारा संस्था के मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाला। जिसमें गीता ज्ञान को विशेष आचरण करने के लिए प्रेरित किया गया। नगरवासी विदेशी भक्तों की भक्ति को देख भाव-विभोर हो गए। विदेशी भक्तो की भक्ति ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया और लोगो का हुजूम इन्हें सुनने उमड़ पड़ा।