इंदौर जाने के लिए निकले, युवक का शव मिलने से सनसनी!
आकिब खान हटा : अनुविभाग के गैसाबाद थाना अंतर्गत बलेह मार्ग पर 45 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है। तड़के सुबह 6 बजे शव मिलने की जानकारी पर पहुची पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए शव के जांच परीक्षण हेतू एफएसल टीम को सूचना दी है। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

बहरहाल मर्ग कायम कर गैसाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि गैसाबाद के पटेली मुहल्ला निवासी बलरालम पटेल पिता आशाराम पटेल उम्र 45 वर्ष अपने घर से बुधवार की शाम 7 बजे घर से इंदौर जाने का कहकर निकले थे। उसके बाद से ही परिजनों को बलरालम की कोई सूचना नही मिली। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। वही संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मृतक के भाई खरगराम पटेल ने हत्या की आशंका जताई है। जिस पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। वही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ठ हो पाएगा।
