डॉक्टर साहब गए थे बाहर, सूना था मकान, खिड़की तोड़ी चोरों ने, ले गए नगदी और सामान!
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान से हजारों की नगदी एवं एलसीडी टीवी हुई चोरी, खिड़की के रास्ते दाखिल हुए चोर, इलाके में हड़कंप, खिड़की के रास्ते दाखिल हुए चोर, इलाके में हड़कंप।
आकिब खान / हटा : नगर के पटेरा मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। मकान से चोर हजारों रुपयों की नगदी व एक एलसीडी टीवी और चांदी की पायल बिछिया चुराकर ले गए। देर रात हुई चोरी से शुक्रवार की सुबह मकान मालिक को घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।


मामले के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डॉ मनोज कुमार कोरी के घर यह चोरी की घटना घटित हुई है। दरअसल मनोज अपनी पत्नी के साथ गुरुवार की रात 11 बजे अपनी ससुराल विदिशा गए हुए थे। इसी रात चोर ने सूना घर पाकर खिड़की के रास्ते चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मनोज के भाई वीरेंद्र कोरी ने बताया चोरों ने मकान के पीछे बनी खिड़की की जाली काटकर मकान में घुसकर अलमारी के लॉक तोड़कर उसमे रखे 10 हजार रुपए नगद एवं चांदी की पायल और विछिया, एक एलसीडी टीवी चुराकर ले गए। सुबह जब घटना का पता लगा तो मकान में पूरा समान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हटा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर तथ्य जुटाए। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके। घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है।

