हटा नवोदय विद्यालय की चौकीदारी में चोरों ने लगाया चूना, चोरी उस घर में हुई जो पड़ा हुआ था सूना!
पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक के सूने घर में चोरी..।
आकिब खान /हटा : नगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने पुलिस को चुनौती देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी है। हटा थाना क्षेत्र के केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत की ज्वेलरी और 8 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शिक्षक के परिवार को छतरपुर से लौटने पर हुई। शिक्षक की ओर से हटा थाने में तहरीर दी गई है।
पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन
हटा थाना प्रभारी एच आर पांडे ने बताया की नवोदय विद्यालय के परिसर में बने मकान नंबर 20 में शिक्षक निवासरत थे। शिक्षक 25 जुलाई को अपने परिवार के साथ अपने घर छतरपुर गए हुए थे। 29 जुलाई को मकान के सामने रहने वाले लक्ष्मण जनार्धन ने शिक्षक को फोन पर सूचना दी कि दरवाजे के हेल्ड्राप टूटा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी दरम्यान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर वह छतरपुर से वापिस आए। उन्होंने घर मे अंदर देखा तो अलमारी और घर का सामान बिखरा हुआ था। देखने से लग रहा था कि चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर का कोना-कोना छान मारा है। वही पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। डॉग स्काट ने भी मौके का मुआइना किया है। घर के दरवाजे और अन्य सामानों पर से फिंगर प्रिंट उठाए गए हैं।चोरों की तलाश की जा रही है।

गार्ड होने के बावजूद कैसे हो गई चोरी
दरअसल केंद्रीय विद्यालय मेंं हुई चोरी की वारदात से केंद्रीय विद्यालय की सुरक्षा पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। विद्यालय के गेट और परिसर में गार्डों की तैनाती होने के बाबजूद चोरी की वारदात होना जहां तमाम तरह के सवाल खड़े करता है। वही विद्यालय के अफसर इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। स्कूल में सुरक्षा नहीं होने से शिक्षक,शिक्षिकाएं भी डरे हुए हैं। चोरों ने नवोदय विद्यालय की सुरक्षा में चूना लगाते हुए चौकीदारों की चौकीदारी को चैलेंज किया है चौकीदार भी इत्मीनान से रात में सोते रहते हैं यही कारण है कि चोर भी इत्मीनान से सूने पड़े मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं यह घटना चौकीदारों की चौकीदारी पर भी सवाल खड़े करता है।
