बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला साहित्यकार को उचित मंच दिलाएंगे -राहुल सिंह
दमोह : शहर में कई वर्षों से निवास कर रही बेसहारा लेखिका की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह लॉजिस्टिक एन्ड वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल लोधी केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी उनके निवास पर पहुँचे औऱ धैर्य पूर्वक उनकी समस्या को सुना इसके बाद उनकी रचनाएं भी पढ़ी।
राहुल लोधी के आग्रह पर वरिष्ठ साहित्यकार संध्या (गीता) ठाकुर ने एक मर्म स्पर्शी गीत और भ्रूण हत्या पर कविता भी सुनाई जिसकी पंक्तियां कुछ इस तरह थी’ मा बचा लो अपनी बेटी, क्यों मौन है खामोश बैठी, क्या मुझे बाहर आकर, ये दुनिया देखने नहीं देगी, भ्रूण हत्या वालों का साथ देगी!”
इस अवसर पर राहुल लोधी ने कहा कि मातृशक्ति औऱ प्रतिभा को नहीं पहचाना गया जो लंबे समय से रचनाएं लिख रही है। भाजपा तो जन्म से मृत्यु तक योजना चला रही है। जिनका लाभ प्राथमिकता से इन्हें दिलाया जाएगा व इनकी कविता को प्रकाशित कर इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा”
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने इस अवसर पर कहा कि जानकारी प्राप्त हुई कि एक बेसहारा व्रद्ध महिला कविता की रचना भी करती है व आर्थिक रूप से कमजोर है। तो मैंने तुरन्त कहा था कि जानकारी लेता हूँ, चूंकि भाजपा के पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता भी हमेशा सेवा के लिए तैयार रहते है। इसलिये शासन और व्यक्तिगत स्तर पर इन्हें मदद प्रदान की जाएगी, प्रतिभा को कुचला नहीं जा सकता।सबके माध्यम से इन्हें उचित मंच मिलेगा।