एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने विधायक अजय टंडन को दिया ज्ञापन!
दमोह : अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दमोह इकाई ने नवनिर्वाचित दमोह के विधायक अजय टंडन को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्दी लागू करने हेतु आपके माध्यम से प्रयास किये जाये।
मंच के महासचिव कौशलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का गठन अधिवक्ता से जुड़े मामलों को पुरजोर से उठाने के लिए हुए है। इसी को ध्यान में रखते हुए 30 जुलाई को दमोह के नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन का जिला अधिवक्ता संघ में आगमन हुआ। जिसमे अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दमोह के जिला अध्यक्ष कमल कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री तरुण पटेल, प्रदेश सह प्रवक्ता सुधीर पाण्डेय, संभाग प्रभारी सुरेश खत्री, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीपा मिश्रा, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजूषा चौबे, जिला उपाध्यक्ष रविकांत, संभाग मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक सहित मंच के अन्य पदाधिकारी के माध्यम एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें मांग की कि आज पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं। अधिवक्ता समुदाय आम जनता को न्याय दिलाने हेतु न्यायालय में पैरवी करता है। आज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है, जबकि यह सर्व विदित है कि मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2012 में वकील पंचायत बुलाई गई थी। मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में घोषणा की गई थी। दिनांक 16 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश के अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई थी। मध्यप्रदेश पहला राज्य बना था जहां वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कैबिनेट में पारित किया गया था। परंतु आज 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त अधिनियम विधानसभा में पारित नहीं किया गया। इस संबंध में पूर्व में भी अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से ज्ञापन भी दिया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भी लिखें गए। जिसके जवाब में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विचाराधीन एवं प्रक्रियाधीन होना बताया गया।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत इकाई दमोह माननीय दमोह विधायक अजय टंडन से मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर लागू किये जाने हेतु अपने अन्य विधायक साथियों के साथ प्रयासः करे। जिससे अधिवक्ता समाज अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। ऐसी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे अधिवक्ताओं की परेशानी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र कदम उठाएंगे। यह जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कौशलेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट महासचिव अ. भा. संयुक्त अधिवक्ता मंच मध्य प्रदेश जिला इकाई दमोह द्वारा दी गई है।

