पूर्व विधायक ने झाड़ू लगाई, पीएम मोदी के अभियान की अलख जगाई!
पूर्व विधायक ने लगाई झाड़ू, लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा!
आकिब खान / हटा : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगर में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को नेहरु युवा केंद्र ने नगर के मंदिर मस्जिद चोराहे पर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। नेहरु युवा केंद्र के स्वयं सेवकों और नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने नगर को साफ सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान मंदिर मस्जिद चोराहे से होते हुए बस स्टैंड पर संपन्न हुआ। इसके उपरांत स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत ने स्वयं के हाथों में झाडू थामते हुए गंदगी को साफ किया। उन्होंने कहा कि सफाई रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए आज नेहरू युवा केंद्र हटा के द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान में स्वयं सेवक, नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपनी पूरी सहभागिता देगा। उन्होंने कहा कि देश को साफ सुथरा रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है। उसे आगे बढ़ाना और लोगों को जागरूक करने का कर्तव्य हमारा बनता है। इस अवसर पर कपिल अग्रवाल, कुलदीप पटेल एवं कार्यक्रम प्रभारी सोमनाथ विश्वकर्मा के साथ समस्त नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।