साकार होने लगा मिशन जल है तो कल, जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पहुंचा नल!
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पहुंचने लगा है जल जल जीवन मिशन जनसभा तहत चल रही हैं जनसभाएं
पथरिया : विकासखंड से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुहाव के दुहाव गांव में जल जीवन मिशन के तहत जहां दोनों गांव का चयन जल जीवन मिशन किया गया है। तो वहीं गांव की महिलाओं के लिए यह योजना वरदान से कम नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर तक नल से पानी पहुंचने की जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं। जहां अब नल से जल आ रहा है, तो वही उस गांव की माताएं बहनों को अब पानी दूर भरने नहीं जाना पड़ता है। माताओं बहनों की का कहना है यह हम लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है और पहले हमें 200 मीटर की दूर तक पानी भरने जाना पड़ता था। परंतु आप हमारे घर तक जल जीवन मिशन के तहत जल आ रहा है। बहुत अच्छी बात है और नल भी पर्याप्त मात्रा पानी भरने के बाद हम इसको बंद कर देते हैं, ताकि पानी ना बहे।

तो वही लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में नर्मदा अंचल एजुकेशन सोसायटी सचिन सिंह के मार्ग दर्शन में जनसभा में आयोजित करके फील्ड समन्यवक विजय तिवारी ने जन सभा में बताया है आगामी समय में इस योजना का संचालन गांव की ही जल समिति द्वारा किया जाएगा। जिसका अंश दान भी गांव के लोगों को देने पड़ेगा। इस समिति में महिलाएं एवं पुरुषों की सहभागिता होगी, तो वहीं जल जीवन मिशन के फील्ड फेसेलेटर दिलीप कुमार पटेल ने जन समुदाय के मध्य अपनी बात रखी और बताया जल जीवन मिशन तहत हर घर में नल हो इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और जल्द ही पूर्व में गठित जल समिति इन का जल संवर्धन कार्यक्रम एंव क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित होगा जाएगा।
जिन जगहों पर सीसी निर्माण तोड़ा गया था नल की लाईन के लिए वहां सीसी निर्माण भी इस गांव हो अब चालू हो गया है। इस कारण यहां के ग्रामवासी खुश हैं इस अवसर पर ग्रामवासी जन समूह के रूप में उपस्थित रहे।