कोविड मरीजों को भेजा गया जिला चिकित्सालय, एसडीएम और तहसीलदार ने दी समझाइश!
दमोह : जिले के तेंदूखेड़ा अनुविभाग में गत दिवस आये कोविड मरीज़ ग्राम चौरई निवासी दो मरीजों द्वारा अस्पताल में भर्ती होने से इंकार किये जाने और आइसोलेशन का पालन नही करने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी तेंदूखेड़ा श्रीमती अंजलि द्विवेदी और तहसीलदार श्रीमती मोनिका बाघमारे द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंच कर मरीज़ और उनके परिजनों को समझाइश दी गयी तथा समझा-बुझाकर दमोह जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।
इस कार्य के लिये पुलिस विभाग का भी सहयोग मिला जिसमे थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामवासियो से सतर्क रहने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है।