पीएम आवास के लिए दर दर भटक रहा परिवार, बारिश में क्षतिग्रस्त मकान, कलेक्टर से न्याय की गुहार !
आकिब खान / हटा : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा हटा ब्लाक की ग्राम पंचायतो में सफेद हाथी साबित हो रहा है। पंचायतों में कई वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर – दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक पक्का घर नसीब नही हो पाया है।
ताजा मामला हरदुआ ग्राम पंचायत के घुटरिया का है। जहा भूरा बंसल पिता हक्कन बंसल उम्र 30 वर्ष ने कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। भूरा पेशे से मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित परिवार का मकान बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। वही वह अपने छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ अब टूटे फूटे कच्चे मकान में प्लास्टिक की बरसाती डालकर गुजर बसर कर रहा है। लेकिन उसको प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया है। भूरे ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से लेकर जनपद सीईओ से गुहार लगाई, लेकिन उसे पीएम आवास नसीब नही हो सका।
भूरा बंसल ने थक हारकर जिला कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य को अपनी आप बीती सुनते हुए पीएम आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है। सचिव सरपंच व जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर आखिर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा। क्या पीड़ित परिवार आवास के लिए यूं ही दर – दर भटकता रहेगा। यह देखने वाली बात है।