मानसून सत्र में बिल आने की है संभावना, काली पट्टी बांधकर बिजली कर्मी कर रहे आमना सामना!
इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, बिल वापस लेने की मांग, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन!
आकिब खान / हटा : प्रदेश भर में इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी के चलते मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के कर्मचारियों के साथ इंजीनियर भी बिल के विरोध में सोमवार को नगर के एमपीईबी में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।
हटा में सोमवार 1 अगस्त 5 अगस्त तक तक वितरण केंद्र स्तर तक जनजागरण कार्यक्रम किया जाएगा। बिल के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर बिल बापिस लेने की मांग की है। एमपीईबी के सहायक अभियंता एस के धुर्वे ने तूफान टीवी संवाददाता को बताया कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 संसद के मानसून सत्र में पेश होने जा रहा है। बिल 2021 जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, इनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान अशोक असाटी कार्यालय सहायक मुकेश जैन, कार्यालय सहायक मदन गोपाल पारासर, लाइन मेंन रामासरे चर्मकार, लाइन मेंन राममुनेंद्र सिंह, श्यामनाथ सेन, कमलेश विश्वकर्मा एवं समस्त वाहस्रोत कर्मचारी की उपस्थिति रही।