वनांचल गांवों में बढा वैक्सीन का रूझान, वैक्सीन वैन ने लगाये 60 डोज, महिलाओं का प्रतिशत बढा!
दमोह : जहां लोग पहले वैक्सीन ने लेकर कई प्रकार की अफवाहों के शिकार थे। अब वनांचल गांवों में भी वैक्सीन के प्रति लोगों का रूझान बढ रहा है। आज हटा क्षेत्र के वनांचल अमझिर गांव में वैक्सीन वैन पहुंची तो सबसे पहले महिलाएं ही वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आई और पूरे गांववासियों को प्रेरित करके उन्हे भी वैक्सीन लगवाई। वैन में आज 100 डोज उपलब्ध कराये गये थे, जिसमें से एक छोटे गांव में 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कई लोग पूर्व में ही मडियादो व अन्य सेन्टर से वैक्सीन लगवा चुके है। इस कार्य में बीसीएम एसपी अहिरवार, कल्पना चौबे, रूचि यादव, सोना अहिरवार, अरूणा मिश्रा, शीलारानी दहायत, खेमी बाई बंजारा आदि का विशेष सहयोग रहा।
