अग्रवाल महासभा ने हरियाली तीज कार्यक्रम की बैठक आयोजित की!
दमोह : अग्रवाल महासभा द़वारा स्थानीय राधाबहू मंदिर में हरियाली तीज के कार्यक्रम की तैयारी के लिए महासभा की सदस्य रिद्धि अग्रवाल सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने मीटिंग आयोजित की, जिसमे तीज की तैयारी की व्यवस्था की गई।आगामी 11 अगस्त को अग्रवाल समाज महिला महासभा राजा मैरिज हाल धगट चौराहा में हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित करेगी। मीटिंग में यह भी तय किया गया कि कोविड के नियम अनुसार सभी कार्यक़म किये जायेगे इस अवसर पर महासभा के सदस्य अध्यक्ष रमा अग्रवाल, तारामणि, रीतू, सुषमा, सुमित्रा, मीना, मंजू, रमेश अग्रवाल,अंजली, ज्योति, निशा, वंदना, अंजली, अनंत अग्रवाल, मंजूला, रोशनी, गरिमा, मंजू, रूपा शैलजा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।