क्षय रोगियों की खोज के लिए आयोजित किया आउट रीच कैंप!
दमोह : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में डॉ गौरव जैन द्वारा आज जिले के ग्राम खड़ेरी में आउट रीच कैंप का आयोजन किया।
इस दौरान क्षय रोग की बीमारी के विषय में जानकारी एवं लक्षण 2 सप्ताह से अधिक खांसी आना, भूख न लगना, वजन कम होना, शाम के समय हल्का बुखार आना, सीने में दर्द होना की जानकारी, क्षय रोग के उपचार एवं बचाव के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की गई । कैंप में संभावित क्षय रोगियों का परीक्षण किया गया एवं उनके कपांश परीक्षण के लिए नमूने संग्रहित किए।