रात के अंधेरे में गांव से मवेशी चुराए, भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने मुक्त कराए!
अवैध रूप से गोवंश ले जा रहे लोगो को भगवती मानव कल्याण सगंठन के गुरु भाइयों ने दबोचा, 8 गोवंश कराए मुक्त
दमोह : जिले में गोवंश की तस्करी किसी से छिपी नहीं है, यह तस्करी अब धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों में भी होने लगी है, जहां पर लोगों के पालतू मवेशी घरों के बाहर बंधे रहते हैं, ऐसे में तस्कर इन मवेशियों को चुरा कर ले जाते हैं। भगवती मानव कल्याण संगठन जबेरा इकाई के सदस्यों द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी के साथ ही जब इन्हें यह जानकारी मिली कि कुछ कसाई गोवंश को तस्करी कर ले जा रहे हैं, तब इन्होंने इन कसाई के वाहन का पीछा किया और रात्रि 03:00 बजे घटेरा रोड पर ग्राम बनवार की पुलिया के समीप टाटा पिकअप वाहन को घेर लिया।
संगठन के सदस्यों को देखकर एक आरोपी वहां से फरार हो गया लेकिन एक आरोपी इन सदस्यों ने पकड़ लिया जो जबलपुर निवासी साजिद खान था। संगठन के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे को दी। जो तुरंत ही दल बल के साथ मौका स्थल पहुंच गए और गोवंश को मुक्त कराया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। संगठन के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं रात्रि के समय अधिक होती हैं। अगर किसी को भी इस तरह की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत ही पुलिस या संगठन के सदस्यों को जानकारी दें। जिससे ऐसे अवैध कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके।