जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में कोरोना की जांच के लिए लगाया गया कैंप!
न्यायालय कर्मचारियों अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं के लिए आयोजित किया गया है कैंप, कैंप के माध्यम से कोरोना की जांच कर टीकाकरण करने का लक्ष्य
दमोह : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दमोह जिला न्यायालय परिसर में न्यायालय कर्मचारियों अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान सभी को कोरोना की जांच कराने तथा इस बीमारी से बचने का उपाय बताया गया। कोरोना की गाइडलाइन को पालन करने के बारे में भी हिदायत दी गई। जांच के साथ कोरोना के टीकाकरण के प्रति भी सभी को जागरूक किया गया।

मालूम हो कि एक बार फिर दमोह जिले में कोरोना के करीब 23 एक्टिव केस मौजूद है। ऐसे में न्यायालय परिसर में सभी तरह के लोगों के आने के चलते न्यायालय कर्मचारियों अधिकारियों और अधिवक्ताओं को इस संक्रमण से बचाने और संक्रमण की जांच कराने के लिए यह कैंप आयोजित किया गया है। साथ ही सभी लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस दौरान प्रिंसिपल जज जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय रेणुका कंचन भी विशेष रूप से मौजूद रही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस शिविर के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई। वही अपर न्यायाधीश माननीय नवीन पाराशर के द्वारा सभी को कोरोना की जांच कराने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस शिविर के दौरान समस्त न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।