गुरुवर ने कहा है दमोह जिले में हमारे प्राण बसते है, दमोह को विश्व में सबसे आगे देखना चाहता हूँ!
दमोह : मासिक महाआरती का भव्य आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर माह के भांति इस माह भी मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। मासिक महा आरती कोरोना काल के द्वारा 4 महीने से बंद हुई थी, जो निर्देश शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा दिए गए थे बंद करने का लॉकडाउन खोलते ही माह के पहले रविवार को दमोह की मंडी परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही सबसे पहले मां गुरुवर के गगनभेदी जयकारों के साथ आरती शुरू हुई।
जिसमे जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह कहा गुरुवर ने कहा है दमोह जिले में हमारे प्राण बसते है। दमोह को विश्व में सबसे आगे देखना चाहता हु। दमोह जिले में लगातार हम मीटिंग कर करके संगठन को एक साथ लेकर के दमोह जिले को अब हम सब मिलकर नशा मुक्त करके ही छोड़ेंगे। इसलिए हम हर जगह ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं। आवश्यक संगठन को और मजबूत बना रहे। जिससे नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जी सके।
दमोह को नशा मुक्त अपराध मुक्तऔर भ्रष्टाचार मुक्त जल्द से जल्द करेंगे और केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन सहित जिला पाधिकारी प्रांतीय पाधिकारी उपस्थित रहे।