सितंबर में बागेश्वर धाम सरकार हटा आएंगे? चमत्कारी दरबार लगाएंगे!
उपकाशी हटा में सितंबर माह में हो सकता है बागेश्वर धाम सरकार के चमत्कारी दरबार का आयोजन, बागेश्वर धाम से आये शिष्य मंडल के सदस्यों ने रामगोपाल जी सरकार मंदिर में ली बैठक
आकिब खान हटा : नगर के रामगोपाल जी मंदिर में रविवार की दोपहर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बागेश्वर शिष्य मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए धाम से आये सनी शास्त्री व उपेंद्र चौबे जी ने बागेश्वर धाम की महिमा बताते हुए कहा कि पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी के चरणों मे पहुचने बाला रोगी बालाजी की कृपा से एकदम ठीक हो जाता हैं। वही महाराज जी वृक्षारोपड़ का एक महाअभियान चला रहे है। जो हटा में भी आयोजित किया जाना है। जिसमे मंदिरो में और गोशालाओं में व्रक्षारोपण किया जाना है।
उपस्थित हटा शिष्य मंडल ने धाम से आये हुए उनके शिष्यों के सामने हटा में शास्त्री जी का चमत्कारी दरवार लगाने का निवेदन किया। जिस पर उन्होंने कहा कि महराज के सामने इसका प्रस्ताव रखा जायेगा। जिसका समस्त कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के तहत आयोजित किये जाएंगे। अंत मे बागेश्वर धाम शिष्य मंडल हटा का प्रमुख प्रभार महंत श्री रामगोपाल जी सरकार को सौपा गया। कार्यक्रम में महंत रामगोपाल जी, महंत बालाजी जी, हरिराम पांडेय, ब्रजेश दुबे, अनुराग हजारी रिक्की असाटी, सुनील राय, अनिमेश चौरसिया, समीर सराफ, गोलू असाटी, कमलेश गौतम, मनोज तिवारी, सुशील सेलट, बिट्टू प्यासी सहित अन्य लोगों की उपस्थिती रही।