महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने आंगनबाड़ी एवं फुटेरा वार्ड में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न!
दमोह : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में फुटेरा वार्ड क्र.5 में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नवीन पाराशर, जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे, पैरालीगल वालेंटियर शबनम बानो एवं वार्डवासी सम्मिलित हुये।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नवीन पाराशर द्वारा ऑनलाईन कनेक्ट वार्ड वासियों को संबोधित करते हुये बताया सभी विभागों से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ आप सभी को उठाना चाहिये और किसी योजना के संबंध में यदि समस्यायें होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह में अपना आवेदन प्रस्तुत कर उसका निराकरण करा सकते है। कार्यक्रम के दौरान पी.एल.व्ही. शबनम बानो द्वारा वार्ड संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस संबंध में न्यायाधीश द्वारा लोकोपयोगी सेवाओं के अंतर्गत अपना आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु समझाईश दी गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे द्वारा महिलाओं को लघु व्यवसाय करने हेतु सेडमेप से प्रशिक्षण लिये जाने की सलाह दी गई। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता एवं नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी प्रकार सिविल वार्ड नं. 1 आंगनबाड़ी केन्द्र 82 में जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे द्वारा औचक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने हेतु उनसे संबंधित घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण के प्रावधानों, परिवार विवाद समाधन केन्द्र, निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर आयोजन में प्रभात सोनी पैरालीगल वालेंटियर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।