बहन को वृक्षारोपण का वचन दें मनाए रक्षाबंधन – सिद्धार्थ मलैया!
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में मिशन ग्रीन ने 2100 पौधे किये वितरित
दमोह : मिशन ग्रीन 6 द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व शनिवार को शहर के मुख्य चौराहा डॉ आंबेडकर चौराहा पर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन ग्रीन के निर्देशक सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि टीम मिशन ग्रीन का उद्देश्य केवल पौधारोपण करना नहीं है। हमारा उद्देश्य है जन जन को पौधारोपण के लिये जागरूक करना। आम जनता के मन में भी प्रकृति संरक्षण के भाव जागृत करना।


पावन पर्व रक्षाबंधन है सभी को शुभकामनाएं के साथ यही कहूंगा कि कल जब हमारी बहनें हमें राखी बांधे और हम जो उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। उसके साथ हम एक वचन और दें वृक्षारोपण का। आप अपनी बहन को वृक्षारोपण का वचन देंगे तो यह केवल बहन के लिये दिया वचन नहीं उस बहन के स्वास्थ्य और परिवार की उत्तम स्वास्थ्य का वचन होगा। क्योंकि यदि वृक्षारोपण करने से ही शुद्ध वायु मिलती सकती है और शुद्ध वायु ही उत्तम स्वास्थ्य का पहला स्रोत है।
टीम मिशन ग्रीन सदस्य मनीष तिवारी और राजू नामदेव ने बताया कि आज डॉ आंबेडकर चौराहा पर मिशन ग्रीन द्वारा करीब 2100 पौधों को वितरित किया गया। जिसमें आम, बेल पत्र, मीठी नीम, शमी, पारिजात, तुलसी, जासुन, कदम आदि के पौधे वितरित किए गए, और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। मिशन ग्रीन के 6 सालों में हमने लाखों पौधे जिले भर में वितरित किए हैं, साथ ही विकसित पेड़ जगह जगह लगाये है जो शहर को सुंदर और हरा भरा बनाये है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कपिल सोनी, अखिलेश हजारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र राजपूत, अजय लोधी, पवन तिवारी, मल्ला राठौर, आलोक मुखरैया, नीलेश परोचे, हरि रजक, पीयूष असाटी, सत्यम चौबे, सौरभ जैन, शिवेंद्र तिवारी, संतोष रैकवार, गोलू साहू, सलीम खान, राजा चिश्ती, किस्सू खरे, पंकज तिवारी, गीतेश अठ्या, विकास ठाकुर, द्वारका पटेल, भीम पटेल, धर्मेंद्र रोहित, विक्की रोहित, राजेंद्र अहिरवार, जयपाल यादव, विशाल शिवहरे, रीतेश सोनी, अमित त्यागी, विवेक अग्रवाल, दिनेश राठौर, तरूण शर्मा, संदीप नामदेव, साजिद रिजवी, इस्लाम पठान, मोहनीश जड़िया, रूपेश रजक, पप्पू भाईजान, सीताराम राठौर, अरविंद रजक, परसू सोनी, अली खान, मोहन पटेल, मनोज अग्रवाल, आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
