लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने अग्रवाल दंपत्ति ने एक साथ लगवाई वैक्सीन!
दमोह : वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के दौर में जहां लोग वैक्सीन के प्रति रुझान दिखा रहे हैं, महा अभियान के तहत वैक्सीन भी लगवा रहे हैं तो वहीं दमोह में रहने वाले एक दंपत्ति के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने एक साथ एक ही समय पर वैक्सीन लगवाई गई। दमोह के कचौरा शॉपिंग सेंटर में स्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन में पहुंचे दंपत्ति ने लोगों को प्रेरित करने के लिए यह कदम उठाया है।
व्यापारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य गणेश अग्रवाल के द्वारा शासन के वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए अपनी पत्नी रानी अग्रवाल के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन का टीका लगवाया।
इस अवसर पर टीकाकरण के शहरी नोडल अधिकारी डॉक्टर नितेश खरे ने लोगों से वैक्सीन लगवाने अपील की। उन्होंने कहा अग्रवाल दंपत्ति के द्वारा एक साथ वैक्सीन लगाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति अच्छा संदेश दिया है।
अग्रवाल दंपति ने कहा वैसे तो दमोह में वैक्सीन के पहले टीके के प्रति लोगों ने जागरूकता दिखाई है लेकिन दूसरे टीके के प्रति लोग थोड़े लापरवाह हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने वैक्सीन लगवा कर लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने का संदेश दिया है, दंपत्ति ने इसलिए एक साथ एक ही समय वैक्सीन लगवाई है कि लोग स्वयं के साथ अपने परिजनों की भी सुरक्षा करने के बारे में सोचें और वैक्सीन अवश्य लें।
बटियागढ़ में 20 केन्द्र –
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ के अंतर्गत आज 20 कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में दोपहर 1:30 बजे तक 52 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।