अटल भू जल योजना में सहभागी बने जन समुदाय, इसी योजना से होगा जल प्रदाय!
पथरिया : विकासखंड में अटल भू जल योजना का चयन होने पर जहां लगातार प्रशिक्षण बैठकें आयोजित हो रही हैं। वहीं इसी क्रम में पथरिया के शाहपुर सोनकिया में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अटल भूजल योजना के वालिंटियर एव जल जीवन मिशन के फील्ड फेसीलेटर दिलीप पटेल ने बताया की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील नामदेव एवं ब्लाक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय व हरीश पांडे जी के मार्गदर्शन में लगातार बैठकें आयोजित हो रही हैं। अब हमारे गांव में बैठक होगी।
उन्होंने बताया की जिस जल को हम सरल सहज समझ रहे हैं। वह अगर कल नहीं मिला तो हम सबको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज देश में 7 राज्यों में अटल भूजल योजना का चयन हुआ है और मध्यप्रदेश में 9 विकासखंडो का इसमें चयन हुआ है। जिसमें से पथरिया भी एक है। हम जल को बचा सकते हैं, बना नहीं सकते हैं। इस योजना में हम अधिकतर जल संरचनाओं का सर्वेक्षण कार्य कर रहे है। जिसमें कुआं तालाब, बोरबेल आदि शामिल हैं। इसके बाद हम सब ग्रामीण जन मिलकर वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार करेंगे। 10 पंचायतों में वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार हो गया है।
हम सब जन समुदाय को जल संरचनाओं को बचाने एवं वर्षा जल को रोकने इकट्ठा करने और भूमिगत जल के रिचार्ज करने हेतु आगे आकर काम करना पड़ेगा। तभी यह योजना सफल होंगी। इसकेे साथ साथ हर घर में साफ और स्वच्छ पानी पुहंचे इसलिए भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है। अतः इसमें भी जन समुदाय के साथ महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है।
इस अवसर पर पंचायत के सहायक सचिव निरंजन तिवारी, जितेंद्र चौबे, दिलीप कुमार पटेल, किशन अहिरवार, कल्पना अहिरवार, लकी पटैल, प्रीति, सौरव, कलपना आदि उपस्थित रहे।
