राघवेंद्र परिहार होंगे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी!
दमोह : जिला भाजपा कार्यकारिणी में किए गए फेरबदल के बाद जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के द्वारा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर की सहमति से दमोह के सह मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। राघवेंद्र सिंह परिहार को जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने के बाद शुभचिंतकों के द्वारा जहां उन्हें शुभकामनाएं दी गई है। वहीं भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई खिलाकर तथा फूल माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कर्मठता के साथ मीडिया प्रभारी के कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। वहीं जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए राघवेंद्र सिंह परिहार ने भी पार्टी के निर्देशों पर साथ ही जिला अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। तूफान टीवी परिवार की ओर से भी राघवेंद्र सिंह परिहार को जिला मीडिया प्रभारी बनने की अनंत अशेष शुभकामनाएं।