वेदी शिलान्यास तीन नई वेदियों पर विराजेगें श्रीजी
हटा दमोह / आचार्य श्री विद्या सागर जी महराज की प्रेरणा से एवं आर्यिका रत्न श्री गुणमति माता जी के सानिध्य में नगर के श्री आदिनाथ ित्रमूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर में तीन नवीन वेदियों का शिलान्यास किया गया। मंदिर जी में मुख्य वेदी निर्माण का सौभाग्य सिंघई हेम कुमार एवं सिंघई परिवार को मिला। वही दूसरी वेदी पर भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा प्रदाता प्रकाश, नरेन्द्र, चन्द्र कुमार बाकल, भगवान कुन्थनाथ की प्रतिमा प्रदाता गुलाब चन्द्र, पदम कुमार, शिखर बरौदा एवं भगवान अरहनाथ की प्रतिमा के प्रदाता राजकुमार गौरव सिंघई को मिला। वही वेदी निर्माण में सिंघई परिवार, पदम कुमार दमोह, प्रदीप जैन बमनपुरा पुण्यार्जक रहे।
शिलान्यास के पूर्व श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं समस्त प्रतिमाएं अस्थायी वेदी पर स्थानांतरित की गई। अनुष्ठान की सारी क्रियाएं ब्रम्हचारी संजय भैया के निर्देशन व मार्गदर्शन में हुआ। शिलान्यास के अवसर पर सकल जैन समाज एवं आसपास से आये भक्तों के द्वारा मुख्य, स्वर्ण, रजत व ताम्र शिलाएं रखी गई। इस अवसर पर आर्यिका श्री गुणमति माता जी ने भी सभी श्रावकों को मंगलाशीष दिये।