निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 03 उपयंत्री पर गाज!
दमोह : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपयंत्री केके अग्रवाल को सोकाज नोटिस जारी किया हैं। उन्हें इस सबंध में अपना जबाव 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। अन्यथा उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार उपयंत्री जनपद पंचायत हटा भागीरथ तंतुवाय को भी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में काराण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के उपयंत्री दिलीप सूत्रकार को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ हैं। 24 घंटे के भीतर जबाव देने के लिए कहा गया अन्यथा उनके विरूद्ध भी एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।