जंगल में एक साथ पहुंचे 300 बच्चे, फिर अधिकारियों से पूछे सवाल सच्चे-अच्छे !
दमोह / जबेरा : जिला वन मंडल दमोह के तत्वाधान में शुक्रवार को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंगौरगढ़ किला परिसर में किया गया. जहाँ स्कूली को छात्र छात्राओं को वन भ्रमण के साथ ऐतिहासिक सिंगोरगढ़ किला आदि स्थानों की भी सैर कराई गई. कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन स्कूलों के करीब 300 छात्र छात्राओं सहित स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए. भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को वन संपदा में विभिन्न औषधिया, कीमती लकड़ी, वन में उपलब्ध जानवर सहित अन्य रोचक जानकारी दी गईं. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने वन अधिकारियों से जिज्ञासावश प्रश्न भी किये. जिनका तत्काल सरल, सन्तोषजनक उत्तर अधिकारियों द्वारा दिया गया. इसके बाद छात्र छात्राओं एव उपस्थित जनों को वन विभाग द्वारा वन भोज भी कराया गया.
वही वन विभाग द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किला परिसर में आयोजित किया. जिसमे आमंत्रित अतिथियों के समक्ष छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. जिनमे स्कूलो को प्रदर्शन के अनुसार वन विभाग द्वारा शील्ड आदि वितरित कर पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास जवेरा, द्वितीय स्थान कस्तूरबा छात्रावास कुसमी, तृतीय स्थान माध्यमिक शाला सिंग्रामपुर, चौथा स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला संग्रामपुर एव पांचवा पुरस्कार माध्यमिक शाला पूरनयाउ को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि पर्यावरण जीवन का मुख्य आधार है, वन हैं तो जीवन हैं. सभी छात्र छात्राये वन भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई महत्वपूर्ण जानकारी को जीवन मे संजोकर रखें. वन हमारे जीवन मे कितने उपयोगी है. हम वनों को नष्ट होने से बचाएंगे. यह संदेश जन जन तक पहुचायेंगे. वही कॉपरेटिव बैक के जिलाध्यक्ष गौरव पटेल ने कहा कि वन हमारी सम्पदा है. हमारे पूर्वज भी इसकी सुरक्षा करते आये हैं. हम सभी का भी उद्देश्य इसकी रक्षा करना है. रेंजर बीएस राजपूत ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं एव जनप्रतिनिधियों को वन संपदा की रक्षा करने की सामूहिक शपथ दिलाई. इस दौरान सिंगौरगढ़ किला के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देकर कहा यह हमारे देश की अनमोल धरोहर है. साथ ही सभी का आभार भी माना. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल सोनी ने किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविन्द तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष नीरज जयसवाल, वन समिति के प्रांत अध्यक्ष मुन्नालाल सोनी, मुलायम चंद जैन, भागचन्द यादव, उमेश अवस्थी, देवेंद्र मिश्रा, जेके जैन, नरेंद्र सिंह, प्रमोद धनगर, एच एल कोंदल, रेंजर सेंचुरी अवधेश जैन, निवेश जैन,ओम पी शर्मा, आशीष खरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.
POLESTAR XPLORE 55 ltrs with Rain Cover Rucksack Hiking Backpack
A sporty versatile Trekking Backpack from POLESTAR, made of Polyester; Fabric. It has a top opening compartment & 2 for quick & easy access to essentials while the mesh padding on the back panel will feel comfortable, even on a hot day.