जब भारी बिजली का बिल लेकर MLA रामबाई के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं, तो क्या हुआ !
दमोह : बिजली बिल की समस्या को लेकर पूरे जिले में लोग परेशान हैं. हालांकि नई सरकार की नीतियों की वजह से कुछ लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन जिन लोगों के द्वारा समय से बिलों का भुगतान नहीं किया गया. उन लोगों के पुराने बिलों के भुगतान के चलते लंबा-चौड़ा बिल आ रहा है. ऐसे में उनको समस्याओं का सामना करना पड़ा है. दबंग विधायक रामबाई सिंह के पास उनके निवास पर आसपास के ग्रामों की महिलाएं अपने बिल लेकर पहुंच गई. महिलाओं की शिकायत थी कि बिजली विभाग उनको मनमाने बिल दे रहा है. ऐसे में उनकी गुंजाइश के भीतर यह बिजली बिल नहीं है. ऐसे में ना तो वे बिल भर पा रही हैं और बिल नहीं भरने के कारण उनकी लाइट भी काट दी गई है.
दमोह जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामों की महिलाओं के द्वारा रामबाई सिंह के घर पहुंच कर शिकायत की गई कि बिजली विभाग के द्वारा उनको मनमाने बिल दिए गए. लगभग सभी घरों में 25 से 40000 तक के बिल बकाया हुए हैं. ऐसे हालात में बिजली का बिल भुगतान नहीं होने के कारण उनकी लाइट भी काट दी गई है. जिससे अब उनको परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं की परेशानी सुनकर रामबाई सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस मामले में पतासाजी की तो पाया कि कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण यह राशि इतनी बढ़ गई है.
दबंग विधायक रामबाई सिंह का कहना था कि वह उच्च स्तर पर इस मामले में बातचीत कर समस्या का समाधान कराएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं को नोटिस भी दिए जाने लगे हैं. ऐसे में यदि उपभोक्ताओं को जेल भेजने की स्थिति बनती है, तो वह महिलाओं के साथ जेल जाने भी तैयार हैं. लेकिन किसी भी उपभोक्ता के साथ अन्याय नहीं होने देगी.
POLESTAR XPLORE 55 ltrs with Rain Cover Rucksack Hiking Backpack
A sporty versatile Trekking Backpack from POLESTAR, made of Polyester; Fabric. It has a top opening compartment & 2 for quick & easy access to essentials while the mesh padding on the back panel will feel comfortable, even on a hot day.