फरवरी में ओलों का कहर, देर रात गिरे किसान गए सिहर !
भोपाल : मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास कराया है, और यह ठंड फरवरी माह में लोगों को परेशान कर रही है. जहां चंद दिन पहले सतना के आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण किसानों सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं देर रात मंडला में गिरे ओलों ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. ओले भी एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में गिरे की फसलें पूरी तरह से चौपट होती नजर आ रही है. बेमौसम बेवजह गिर रहे ओले किसानों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. तो वहीं राज्य सरकार के लिए भी इन किसानों की मदद करना चिंता बन गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो प्रदेश में यह मौसम कुछ दिन और चलेगा जिससे फसलों के नुकसान के साथ आम लोगों को ठंड के कहर से जूझना पड़ सकता है.
