असाटी वार्ड में सफाई कर्मियों का जताया आभार, साफ स्वच्छ कर रहे हैं यह लोग घर द्वार !
दमोह : पूरे विश्व के साथ भारत को भी कोरोना महामारी ने परेशान कर रखा है. इस बीच साफ-सफाई के काम में जुटे सफाई कर्मी इस काम को निभा रहे हैं. यही कारण है कि लोगों के बीच जब यह पहुंचते हैं, तो आमजन इन सफाई कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता जरूर प्रकट करते हैं. मालूम हो कि यह सफाई कर्मचारी इस महामारी के बीच शहर को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. कचरा गाड़ी से लेकर सफाई कर अपना संपूर्ण योगदान देकर लोगों को स्वस्थ रखने में सहयोग दे रहे हैं. इसी बीच आज असाटी वार्ड एक में इन सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया. पुष्पमाला श्रीफल नाश्ता एवं गिफ्ट लिफाफा के साथ कमलेश भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, दिनेश असाटी नायब तहसीलदार, प्रिंस असाटी, अनिल नेमा, किशोर अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, बबलू नेमा, रोहित असाटी एवं समस्त असाटी वार्ड वासी कर्मचारियों ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया.
