मौसम विभाग ने पहली बार जारी किया पीओके का पूर्वानुमान
नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का वेदर बुलेटिन जारी किया है. पहली बार पीओके के गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद का मौसम जारी किया गया है. मौसम विभाग के निर्देशक जनरल मृत्युंजय महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार भारत के मौसम विभाग ने गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए मौसम का वेदर बुलेटिन जारी किया है. अब से पीओके के इन इलाकों का भी भारतीय मौसम विभाग वेदर बुलेटिन जारी किया करेगा.
विभाग ने बताया कि पीओके भारत का हिस्सा है और बीते दिनों केंद्र सरकार के स्टैंड के मद्देनजर हमने यह फैसला लिया है. यह कदम तब उठाया गया है, जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित और बालटिस्तान में चुनाव की घोषणा की. जिसका भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया है. मौसम विभाग जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए वेदर बुलिटिन जारी करता है. हमने फैसला किया है कि हम इन पीओके के तीन इलाकों के भी बुलेटिन जारी किया करेंगे, क्योंकि यह भारत के हिस्से हैं. भारत के मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के अपने मौसम संबंधी उप-विभाजन का उल्लेख जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद” के रूप में करना शुरू कर दिया है. मुजफ्फराबाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान भी अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है.