कोरोना पीड़ित हुए मरीज की मौत की ख़बर, कोरोना ने रविवार को दिखाया बड़ा असर!
दमोह : जिले में रविवार का दिन जिले वासियों के लिए दो बुरी खबर लेकर के आया, सुबह से जहां जानकारी मिली की सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती हटा निवासी एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है. तो वही जबलपुर के एक निजी अस्पताल में दमोह निवासी कोरोना पीड़ित की मौत की खबर भी सामने आ रही है. ऐसे में रविवार को ही दो लोगों की कोरोना के कारण मौत की खबर है. वही अभी तक जिले में तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से जारी की गई जानकारी के मुताबिक जबलपुर में भर्ती मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रशासन का कहना है कि 31 जुलाई को इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इस आधार पर उनकी मौत कोरोना से होना नहीं कहा जा सकता, जबकि उनकी मौत हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण बताई जा रही है. ऐसे हालात में प्रशासन के द्वारा इस मामले पर मरीज की मौत कोरोना से होना पुष्ट नहीं किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी दिनों पहले तबीयत खराब होने के कारण जबलपुर इलाज कराने पहुंचे इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही बीती जुलाई में ही उनका जन्मदिन भी वहां के स्टाफ के द्वारा मनाया गया था. लेकिन रविवार की सुबह ही उनकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. यह खबर सामने आने के बाद अब दमोह जिले में कोरोना से पीड़ित हुए मरीजों की मौत का आंकड़ा 3 पहुंच गया है, तो वही लगातार बढ़ रहे मरीजों के बीच उनके ही परिवार के कई सदस्य कोरोना की जंग जीत कर घर वापस जा चुके हैं. ऐसे में जबलपुर में भर्ती इस मरीज की मौत से परिजन सदमे में है. क्योंकि परिवार के कई सदस्य कोरोना की जंग जीत चुके हैं, वही अपने परिजन की मौत का समाचार निश्चित ही गहन दुख देने वाला है. तूफान टीवी परिवार भी इन पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है.
