अज्ञात का शव मिलने से सनसनी, पुलिस शव की पहचान में जुटी!
दमोह : जिले के हटा थाना अंतर्गत दमोह हटा मार्ग पर चौथे मिल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है. साथ ही शव की पहचान में भी पुलिस टीम जुटी हुई है. यह युवक जो मृतक है लाल रंग की शर्ट पहने हुए हैं और इसकी पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचनाएं दी हैं. मृतक की पहचान के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
