उपचुनाव परिणाम को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने किया यह दावा?
दमोह : मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. जहां सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है, और अपने हर एक प्रत्याशी के जीतने की बात बयानों में कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए एक बार फिर प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने की बात कहती नजर आ रही है. वही भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जयंत मलैया जो प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री भी हैं, वर्तमान में दमोह भाजपा के बड़े नेता भी हैं, उन्होंने प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
पूर्व वित्त मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता जयंत मलैया ने कहा कि अभी आशान्वित हैं कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें से ज्यादातर सीटें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के बाद भाजपा के पाले में आएंगी. वे कहते हैं कि जिस तरह से जनता का विश्वास शिवराज सरकार की नीतियों पर है, उससे भाजपा की जीत सुनिश्चित है. भाजपा जीत के साथ और भी ज्यादा मजबूती से मध्यप्रदेश में काम करेगी. कांग्रेस के दावों पर वे कहते हैं कि जो पार्टियां चुनाव लड़ती हैं वे अपनी जीत की ओर आशान्वित होती है, उनको इस तरह की घोषणा करनी भी पड़ती है.
मालूम हो कि बीते विधानसभा चुनाव में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भाजपा से प्रत्याशी थे और लगातार 35 वर्षों से दमोह के विधायक रहे हैं. कद्दावर नेता होने के साथ ही पार्टी में उनकी बड़ी पहुंच है. वही पार्टी के द्वारा उनको अनेक विधानसभाओं में कैंपेनिंग के लिए भी भेजा गया था. ऐसे में उनका यह दावा ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर भी माना जा सकता है.