प्रशासन का नहीं है ध्यान, कांग्रेस का आरोप, परेशान है अन्नदाता किसान!
बिजली की समस्या को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
दमोह : जिले के किसानों की सोयाबीन और उड़द की फसल पूर्णता खराब होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ना ही मुआवजा की घोषणा की गई, ना ही बीमा दावा की कोई राशि किसानों को दिलाई गई, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और किसी तरह वह आगामी फसल की तैयारी कर रहे हैं. परंतु उसमें भी समय पर बिजली न मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने उक्त आशय का ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपते हुए, यह मांग की है कि अभी किसानों की बोनी और खेतों की तैयारी के लिए सिंचाई की बहुत आवश्यकता है. ऐसे में कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही किए जाने से किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. कई स्थानों में रात्रि में 2:00 – 3:00 बजे बिजली दी जाती है. ठंड के दिन शुरू हो गए हैं. ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत विभाग द्वारा खराब डीपी को बदलने में भी लापरवाही के जाने से सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है. अतः बिजली विभाग को निर्देशित किए जाने की मांग की गई है, ताकि सिंचाई हेतु किसानों को 18 घंटे बिजली प्रदान की जाए तथा खराब डीपीओ को तत्काल बदल वाया जाए, ताकि किसानों की बोनी प्रभावित ना हो. अन्यथा किसान कांग्रेस किसान हित में आंदोलन करेगी.

ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष योगेश पटेल, शहर किसान कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा, महेंद्र पटेल, राजकुमार कछवाहा, नरेश विश्वकर्मा, विनोद नामदेव, राकेश पटेल, विनोद पटेल, मोहन अठ्या सहित किसान साथी उपस्थित रहे.