जबेरा में किसान खाद को लेकर परेशान, ज्ञापन दिया कहा करो समाधान!
गोदाम प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते ज्ञापन सौंपा, 15 साल से पदस्थ है गोदाम प्रभारी
जबेरा : शासन द्वारा किसानों के हित मे बहुउद्देश्यीय योजनाये चलाई जा रही है और मुख्यमंत्री द्वारा अन्नदाताओं किसानो को अविलम्ब लाभ पहुचाने शासकीय अमले को आदेशित भी किया गया है. किंतु शासन की इन अन्नदाता हितेषी योजनाओं को धता बताकर प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा मनमानी लगातार जारी है. इन भृष्ट कर्मचारियों द्वारा किसानों की जगह व्यापारियों को लाभ पहुचाया जा रहा है.
ताजा मामला जबेरा कृषि उपज मंडी में संचालित डबल लॉक का सामने आया है. जहाँ डबल लॉक प्रभारी द्वारा मनमानी की जा रही है. इसी मामले को लेकर किसानों एव युवाओं ने डबल लक प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार के नाम नायव तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत को एक ज्ञापन सोपा. ज्ञापन में शिकायत करते हुए बताया गया है कि गोदाम प्रभारी एच सी विश्वकर्मा, अधिकारियों की मिली भगत से करीब 15 सालो से जबेरा गोदाम में प्रभारी के रूप में पदस्थ है, एव लगातार भ्रटाचार कर रहे है. किसानों की जगह व्यापारियों को खाद दिया जाता है. किसानों को खाद नही मिल पा रहा है. स्टॉक की जानकारी भी नही दी जाती है, न ही खाद का निर्धारित मूल्य बताया जाता है. मन माफिक दामो पर किसानों को खाद दिया जाता है. ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि गोदाम प्रभारी विश्वकर्मा के कार्यो जांच की जाए एव उन्हें जबेरा से तत्काल हटाया जावे. ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके.

ज्ञापन सोपने बालो में धर्मेन्द्र ठाकुर, जग्गन सेठ, दीपक सेन, अमित तिवारी, भाई जी, उमाकांत ठाकुर, बल्लू ठाकुर, कपिल खटीक, अर्जित ठाकुर, अमन ठाकुर, राघवेन्द्र महदेले, सौरभ यादव, रोहित पाटकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.