उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर मिलेगी प्याज – मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंडियों में प्याज की कीमत कम होना शुरु हुई है, परन्तु हमारे किसान भाई चिंतित न हों. उन्हें प्याज के पूरे दाम मिलेंगे. इसी के साथ यह भी ध्यान रखा जाएगा कि प्याज के थोक व खुदरा मूल्य में अधिक अंतर न आए और उपभोक्ताओं को भी सही कीमत पर प्याज मिल सके. गड़बड़ करने वाले बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
POLESTAR XPLORE 55 ltrs with Rain Cover Rucksack Hiking Backpack
A sporty versatile Trekking Backpack from POLESTAR, made of Polyester; Fabric. It has a top opening compartment & 2 for quick & easy access to essentials while the mesh padding on the back panel will feel comfortable, even on a hot day.