रेलवे मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च!
दमोह : वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जबलपुर कोटा एवं भोपाल डिवीजन में धरना प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. उसी क्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा दमोह द्वारा एडीईएन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया एवं मंडल रेल प्रबंधक के नाम से एडीईएन को ज्ञापन सौंपा तथा कैंडल मार्च निकाल कर रेल प्रशासन की गलत नीतियों का विरोध किया.
मजदूर संघ की प्रमुख मांगों में मैन तथा शीतकालीन नाइट पेट्रोलिंग में सिंगल की जगह पूर्व की भांति दो कर्मचारियों को चलाया जाए. पेट्रोलिंग बीट को 16 किलोमीटर से 12 किमी किया जावे तथा रोड साइड स्टेशनों के रेल आवासों का मरम्मत कार्य कर उन्हें रहने लायक बनाया जाए.
शाखा सचिव श्री खिलान सिंह राजपूत ने बताया कि यदि रेल प्रशासन ने उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो मजदूर संघ संपूर्ण डिवीजन में टूल डाउन करने के लिए बाध्य होगा. इस अवसर पर शाखा सचिव खिलान राजपूत, अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष वीके शर्मा, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह ठाकुर, एससी अग्रवाल, जेएस सिसोदिया, मोहम्मद इसराइल खान, संगठन सचिव अशोक कुमार बाथरे, सहायक सचिव हजारीलाल चंद्रभान पटेल, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया सेल प्रभारी राम प्रकाश शुक्ला, युवा विग अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, भूपत ठाकुर, संजय यादव, जितेंद्र यादव, प्रमोद पटेल, अनुराग नामदेव, सियाराम मीणा, विमल, मीना, अतुल, प्रदीप पटेल, गणेश पटेल, कमलेश, अजीत, सुरेश, बिल्थरे, अनिल बगोरिया, रामार्चन द्विवेदी, राजमणि अभिनंदन और कमलेश कमलेश सिंह लोधी, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, कन्हैया लाल, श्रीवास्तव आदि रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.