बीजेपी को मिली पहली सीट पर जीत, खुला बीजेपी का खाता!
भोपाल : मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के खाते में पहली जीत आई है. खंडवा जिले के मांधाता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है. वही लगातार भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर भी बढ़ रही है. ऐसे में सबसे पहली जीत भाजपा के खाते में आने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल भी है.
भाजपा के खाते में गई सबसे पहली जीत
मांधाता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी को करीब 22129 मतों से मात दी है. इस बड़ी जीत से भारतीय जनता पार्टी की जीत की शुरुआत होने पर कार्यकर्ताओं में जहां जश्न है. वही ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटने का दौर जारी है.

बढ़त बनाए हुए हैं भाजपा के प्रत्याशी
इसके साथ ही अनेक विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. वर्तमान के रुझानों की माने तो एक सीट जहां भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई है. वहीं 19 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. तो कांग्रेस के सात प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. वही मुरैना विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी भी शुरुआत से ही बढ़त बनाकर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा सीट जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में डूब गए हैं तो वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय के साथ अन्य जिलों के कार्यालयों में भी जश्न का माहौल है.
भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग भी जीते
भारतीय जनता पार्टी के खाते में लगातार दूसरी जीत गई है. सुवासरा से भाजपा के प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने भी बड़ी जीत दर्ज की है. हरदीप सिंह डंग की जीत के बाद अब भाजपा 2 सीटें जीतकर के 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस की बढ़त 7 सीटों पर है. एक सीट पर बसपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.