एक बड़ी खबर सुनने में आई, रामबाई सिंह ने बीजेपी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई?
भोपाल : दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की दबंग विधायक रामबाई सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. सूत्रों के मुताबिक रामबाई सिंह ने यह इच्छा जताकर प्रदेश में एक बार फिर नए राजनीतिक समीकरण बना दिए हैं.
भोपाल में दिया रामबाई ने यह बयान
दबंग विधायक राम बाई सिंह ने भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों जीजा जी के आदेश के बाद वे बीजेपी में शामिल होकर अगला चुनाव लड़ेगी. इस बयान के बाद यह बता पाना मुश्किल है कि राम बाई सिंह कांग्रेस के विधायकों की तरह विधायक पद छोड़ेंगी या फिर नहीं. रामबाई सिंह अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही है या दमोह में होने वाले उपचुनाव के साथ चुनाव में जाने की बात कर रही हैं.

मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर बोली रामबाई
भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के सवाल पर रामबाई ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जुबान पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्हें आगामी दिनों में निगम मंडल का अध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है. इस बयान से यह जाहिर होता है कि आगामी दिनों में भाजपा सरकार में रामबाई का कद बढ़ाया जाएगा. यह कयास कांग्रेस की सरकार में भी लगाए जाते रहे, लेकिन उस दौरान रामबाई सिंह को कोई भी पद कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिया था. ऐसे में रामबाई सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर चर्चाएं होना लाजमी है कि इस बार रामबाई सिंह को यह पद जरूर मिलेगा.

कांग्रेस की सरकार में भी नहीं रुकते थे मेरे काम
दबंग विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उनके कोई भी काम नहीं रुकते थे, जो काम वे ले करके जाती थी, वह काम जरूर होते थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भी विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भी उनके कोई भी काम रुकते नहीं है. सभी काम हो रहे हैं. वह कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार एवं वर्तमान की भाजपा सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमलनाथ की जमकर तारीफ
रामबाई सिंह ने अपने बयान में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल बहुत अच्छे रहे. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का एहसान जिंदगी भर नहीं भूल सकती. कुल मिलाकर राम बाई सिंह ने जहां कांग्रेस की सरकार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की, तो वहीं कांग्रेस सरकार को भी बहुत अच्छा बताया.