तारीख के मुताबिक मरीज सामने आए, वक्त आ गया फिर संभल जाएं!
दमोह : जिले में आज 21 केस सामने आये हैं. इसमें 08 फीमेल मरीज और 13 मेल मरीज शामिल है. मेल मरीज 25, 73, 48, 29, 60, 24, 52, 30, 30, 35, 40, 53, और 28 वर्ष के शामिल है. साथ ही फीमेल मरीज 42, 28, 33, 29, 61, 75, 50 और 48 वर्ष शामिल है.
इन स्थानों से सामने आए मरीज
इसमें मेहगुआ दमोह से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, जबलपुर नाका से 01, मिशन हॉस्पिटल दमोह से 01, गोकलधाम नगर दमोह से 01, राजीव कॉलोनी दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, विजय नगर दमोह से 01, माँगज वार्ड 1 से 01, फुटेरा वार्ड 1 से 01, दमोह से 01, सदगुआ से 01, खुमान फुटेरा से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 01, एसपी ऑफिस दमोह से 01, बजरिया वार्ड 05 से 01, बजरिया दमोह से 01, दमोह से 01, रिछाई दमोह से 01, मुस्की बाबा दमोह से 01, सिविल वार्ड 6 से 01, मरीज शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है.