बाल भवन का निरीक्षण किया गया!
दमोह : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज बाल भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती रीतिका पाठक न्यायिक मजिस्टेट, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं श्री मनीष खरे परिवीक्षा अधिकारी उपस्थिति रहे.
अच्छी हालत में मिला बाल भवन बच्चे भी संतुष्ट
निरीक्षण के दौरान वी.सी. रूम, बालक-गृह, शयन कक्ष, क्वारंटाईन कक्ष, बालिका गृह, शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र, सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी, बाल भवन मेस, कम्प्यूटर कक्ष, लाईब्रेरी, खेल-कूद का मैदान, गार्डन, म्यूजियम रूम का निरीक्षण किया गया, जो उत्तम स्थिति में पाये गये. बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये उचित व्यवस्था की गई है. बच्चों से बातचीत के दौरान बताया गया कि उनको वहां रहने में कोई कठिनाई या समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है.